बांस प्रवर्धन एवं प्रबंधन विषय पर 38 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

प्रयागराज। पारि-पुनस्र्थापन वन अनुसंधान केन्द्र, प्रयागराज द्वारा ‘‘बांस प्रवर्धन एवं प्रबंधन’’ विषय पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के हरित कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 38 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. राजीव त्रिपाठी, निदेशक मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ। केन्द्र प्रमुख डा. संजय सिंह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं केन्द्र प्रमुख के साथ कार्यालय के अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा केन्द्र विवरणिका पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि हरित कौशल विकास कार्यक्रम अपने आप में बहुत ही अनूठी शुरुआत है, जिसके द्वारा न सिर्फ रोजगार व उद्यमिता के साधन प्राप्त होंगे अतएव इसके द्वारा पर्यावरण संरक्षण को भी बल प्राप्त होगा। केन्द्र प्रमुख ने कहा कि बांस एक ऐसी प्रजाति है, जिसके द्वारा किसान अपनी आय को दोगुनी करने के साथ ही जलवायु परिवर्तन में सुधार भी ला सकता है। कार्यक्रम समन्वयक आलोक यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनीता तोमर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डा. अनुभा श्रीवास्तव, वैज्ञानिक ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केन्द्र के तकनीक अधिकारी डा. एस. डी. शुक्ला एवं रतन कुमार गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के आयोजन में राजकुमार, हरिओम, अंकुर, अमित, योगेश, प्रदीप आदि ने सहयोग दिया।

Related posts

Leave a Comment