आगामी त्योहारों के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा  दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को आगामी त्योहार नवरात्र, दुर्गापूजा तथा दषहरा के दृश्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों-जॉनसेनगंज हिवेटरोड, बादशाही  मण्डी, साउथ मलाका, हनुमान मन्दिर चौराहा पथरचट्टी क्षेत्र, रामबाग, गढ़ीसरांय तथा शाहगंज  आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण  भी उपस्थ्ति रहे।
हीवेट रोड से बादशाही  मण्डी तथा मोहत्सिमगंज क्षेत्र की गलियों आदि से आगमी त्योहारो के दृश्टिगत रामबारात आदि दल निकाले जाने है जिसक दृश्टिगत नगर आयुक्त द्वारा गलियों तथा सड़को पर कुछ स्थानों पर इण्टर लॉकिंग, पैचवर्क तथा सीवर चोक आदि की समस्यों को ठीक कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता तथा महाप्रबन्धक जलकल को निर्देष दिये गये। साउथ मलाका से हनुमान मन्दिर चौराहे तक तथा सम्पूर्ण मेला क्षेत्रों में  साफ-सफाई कार्य तथा चूने आदि का छिड़काव कराये जाने के निर्देष सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को दिये गये। रामबाग क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पथरचट्टी कमेटी के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि कई स्थानों पर सीवर चोक तथा ध्वस्त सीवर लाइन की समस्या से यहॉ की जनता जूझ रही है इसके लिए सम्बन्धित जलनिगम, महाप्रबन्धक गंगा प्रदूशण नियंत्रण इकाई तथा अधिशाषी अभियन्ता जलकल को आपस में समनव्यय स्थापित कर क्षेत्र की समस्याओं का निवारण कराये जाने के साथ ही सम्पूर्ण कार्य त्योहारों के पूर्व कराये जाने के निर्देष दिये गये। इसी के साथ ही हीवेट रोड, गढ़ीसरांय षाहगंज पजावा रामलीला कमेटी द्वारा निकलने वाली चौकियों के रूट का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे, कई जगहों पर सड़के धंसी हुई व इण्टर लॉकिंग उखडी हुई पायी गयी नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देषित किया गया कि आगामी त्योहारों के दृश्टिगत पैचवर्क सम्बन्धी कार्य, इण्टरलॉकिंग मरम्मत कराया जाय साथ ही सभी मार्ग प्रकाश बिन्दुओं को शतप्रतिशत जलवाना सुनिश्चित किया जाय। रामबाग हनुमान मन्दिर के आस-पास फूल-माला की दुकानों द्वारा रोड पर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया जिससे जाम आदि की समस्या निरन्तर बनी रहती है इसपर नगर आयुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त (ए) को तत्काल सड़क पर अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराये जाने के निर्देष दिये गये।

Related posts

Leave a Comment