टीमवर्क से ही मिलेगी सफलता : शैलेंद्र सिंह

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति की सभी को दिलाई शपथ
प्रयागराज । जनपद स्तरीय एआरपी कार्यशाला का आयोजन बेसिक शिक्षा परिवार प्रयागराज के बैनर तले जिला पंचायत सभागार में आज हुआ। इस कार्यशाला में प्रयागराज, मिर्जापुर एवं प्रतापगढ़ जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में एआरपी एवं एसआरजी व बीईओ उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में तीनों जिलों के 51 ब्लाक से पांच एआरपी एवं एक बीईओ प्रतिभागी रहे।
     मंत्रा ग्रुप के एस एलडीपी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने टीमवर्क को सफलता का आधार बताया । राज्य परियोजना कार्यालय से आए तकनीकी विशेषज्ञ राघव कात्याल ने माह वार निपुण लक्ष्य की कार्य योजना पर प्रस्तुतीकरण किया।कार्यशाला में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए प्रतापगढ़ भूपेंद्र सिंह, बीएसए मिर्जापुर अनिल वर्मा, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी दीपक कुमार पांडेय, जिला समन्वय प्रशिक्षण राजीव त्रिपाठी, मौजूद रहे। कार्यक्रम में व्यवस्था एवं सहयोग में प्रयागराज की टीम से एसआरजी प्रशांत ओझा, सुनील तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, शत्रुंजय शर्मा, जय सिंह, प्रभाशंकर त्रिपाठी व अरविंद मिश्रा, अनुरागिनी के साथ अनुशासन एवं व्यवस्था के लिए जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम एवं उनकी टीम उपस्थिति रही।  कार्यक्रम में छायांकन एआरपी जितेंद्र राम ने किया।कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय नखास कोना की प्रधानाध्यापिका गार्गी अग्रवाल ने अपने यहां के बच्चों से बनाई हुई पेंटिंग समस्त अतिथियों को भेंट की। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी उपस्थित सदस्यों व गणमान्य अतिथियों  का धन्यवाद ज्ञापित किया और निपुण लक्ष्य प्राप्ति की शपथ दिलाई।

Related posts

Leave a Comment