घुटने की चोट से उबरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को पहले अभ्यास मैच में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरूवनंतपुरम में दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों करेंगे। विलियमसन को आईपीएल के दौरान लगी चोट के बाद आपरेशन कराना पड़ा था। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि प्राथमिकता यही थी कि वह समय पर मैच फिट हो जायें। उनकी गैर मौजूदगी में अभ्यास मैच में टॉम लाथम कप्तान होंगे।
सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी शनिवार को भारत रवाना होंगे। वह अंगूठे में फ्रेक्चर के बाद अब फिट हो गए हैं और पहले मैच में उपलब्ध होंगे।