उमरे द्वारा स्क्रैप बिक्री से ₹102.82 करोड़ का राजस्व अर्जित

प्रयागराज ।  उत्तर मध्य रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष के दूसरे तिमाही के पूर्ण होने से पहले ही स्क्रैप बिक्री से ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दिनांक 21.09.2023 की आगरा मंडल एवं झाँसी मंडल द्वारा की गयी स्क्रैप की ई-नीलामी के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अप्रैल से अब तक कुल ₹102.82 करोड़ का राजस्व अर्जित हो चुका है।

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्क्रैप निष्पादन अभियान के तहत अभी तक 8893 मीट्रिक टन रेल तोह पथ स्क्रेप, 7220 मीट्रिक टन अन्य लोह स्क्रैप, 230 मीट्रिक टन नॉनफेरस स्क्रैप, 256 मालगाड़ी डब्बे, 3 सवारी डब्बे और 1 डीजल इंजन की ई-नीलामी द्वारा बिक्री की जा चुकी है।

स्क्रैप बिक्री से बहुमूल्य राजस्व तो अर्जित होता ही है, साथ ही कार्य परिसर को साफ-सुथरा रखने में मदद भी मिलती है। रेलवे लाइन के निकट रेल पटरी के टुकड़ों, स्लीपरों इत्यादि जैसे स्क्रैप की त्वरित बिक्री से सुरक्षा संबंधी जोखिम की भी संभावना कम हो जाती है।

उत्तर मध्य रेलवे कार्य, परिवार और रेलपथ भूमि को स्क्रैप मुक्त कर स्क्रैप नीलामी द्वारा राजस्व अर्जित करने के लिए  लगातार कार्यरत एवं प्रतिबद्ध है।

Related posts

Leave a Comment