प्रयागराज। महाप्रबंधक के संरक्षण एवं एवं कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर मध्य रेलवे राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां हासिल कर रही है।
प्रयागराज नगर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार करने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, प्रयागराज द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे को प्रथम पुरस्कार स्वरूप रनिंग शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।
महाप्रबंधक के निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे की ओर से मुदित चंद्रा, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन ने यह सम्मान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, प्रयागराज की अध्यक्ष एवं मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी से प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय को पिछले वर्ष भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ था और इस वर्ष लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।