प्रयागराज ।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर प्रयागराज द्वारा दाधिकान्दों मेला कीडगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पार्षद श्रीमती किरन जायसवाल,मुकेश कसेरा,बुद्वसेन जायसवाल संजय ममगई जोनल अधिकारी ,डा0 अभिषेक नगर स्वास्थ्य अधिकारी,राधेलाल अधिशाषी अभियन्ता, राम सक्सेना अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम शंकर लाल भार्गव रोड समियामाता मंदिर से पुलिस बूथ चौराहे तक का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पटरी सड़क से नीचे है तथा जगह जगह पर क्षतिग्रस्त है दोनो तरफ की नालियॉ सिल्ट से भरी पायी गयी। रोड पर पैच वर्क करा पाया गया। स्थानीय निवासियों व पार्षद गणों द्वारा बताया गया कि कुछ मार्ग प्रकाश बिन्दुओं को छोड़कर सभी मार्ग प्रकाश विन्दु जल रहे है मेला की लिंक गलियों में मार्ग प्रकाश बिन्दु खराब बताये गये जिन्हे तत्काल मेला से पूर्व ठीक कराने तथा क्षतिग्रस्त पटरियों को ठीक कराने के आदेश दिये गये। ए0डी0सी0 मोड़ पर स्थापित कूड़े अडडे को मेले के दौरान साफ कराकर दरेशी कराने के आदेश दिये गये। कतिपय स्थानों पर लीकेज पाया गया।
त्रिवेणी रोड व नेता नगर मुख्य मार्ग पर पैच वर्क नहीं पाया गया अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि आज रात में मेला मार्ग पर पैच वर्क पूर्ण करा दिया जायेगा। अधिशाषी अभियन्ता विधुत को सम्पूर्ण मेला मार्ग एवं लिंक गलियों में जहॉ मार्ग प्रकाश की व्यवस्था नहीं है तत्काल मेले के पूर्व मार्ग प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मेले के दौरान विधुत व पेयजल की व्यवस्था निर्वाध रूप से चालू रखी जाय जिससे किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण नगर निगम सीमा के अन्तर्गत आने वाले मुख्य मार्ग व लिंक मार्गो को गढ्डा मुक्त करने हेतु आदेशित किया गया और कहा गया कि यह मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है इसे तत्काल कराया जाय इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय तथा गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय।
महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व वर्षो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे मुख्य मार्ग व लिंक मार्ग पर पैच वर्क, क्षतिग्रस्त पटरियों को सुधारने का कार्य,समुचित सफाई,चूने का छिड़काव, फागिंग,मार्ग प्रकाश,शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर, मोबाईल टायलेट,टूटे सीवर के ढक्कनों के बदलने का कार्य,लीकेज को ठीक करने व कल्वर्ट निर्माण की व्यवस्था आदि। उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।