आंगनबाड़ी संसाधन किट किया वितरित*
*मंत्री नन्दी ने राज्यपाल का किया स्वागत एवं अभिनन्दन*
*नन्दी सेवा संस्थान द्वारा 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को दिया गया आंगनबाड़ी संसाधन किट*
प्रयागराज ।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल आज प्राथमिक विद्यालय अरैल तृतीय में स्थित आंगनबाड़ी विभागीय भवन में आयोजित आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। जहां उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने राज्यपाल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रिर्यों को संसाधन किट (साइकिल, कुर्सी, मेज, खिलौना गाड़ी, सहित अन्य सामग्री) का वितरण किया एवं उनसे संवाद किया। कहा कि संसाधन किट से बच्चों को संवारने का कार्य किया जाएगा। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र में चल रही शाला पूर्व शिक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों में अच्छी आदत डालने और बुराईयों से दूर रहने के लिए शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मुलाकात करते हुए किताबें वितरित की। साथ ही आंगनबाड़ी के बच्चों व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया। राष्ट्रीय पोषह माह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को संसाधन किट वितरित किया गया। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में संसाधन की समस्या न आने पाए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह हर साल सितम्बर महीने में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य छह साल से कम उम्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं में कुपोषण के स्तर को कम करना है।