सीडीओ व जिला पंचायत राज अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रयागराज ।   मुख्य विकास अधिकारी  व जिला पंचायत राज अधिकारी  की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में slwm कार्यों हेतु  चयनित ग्राम पंचायतों के सचिवों की कराए गए कार्यों के सापेक्ष भुगतान की समीक्षा की गई।
जिसमे खराब प्रगति वाले सचिवों को एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण कराते हुए नियमानुसार भुगतान किए जाने हेतु सचिवों निर्देशित किया गया।
SLWM गाँव की समीक्षा के साथ ही साथ व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं प्रथम एवं द्वितीय किस्त डिमांड, शौचालय रेट्रोफिटिंग, विद्यालय में कायाकल्प, आंगनवाड़ी में लर्निंग लैब, खेल मैदान, अमृत सरोवर आदि की भी समीक्षा की गई।
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया एवं  सभी को निर्देशित किया गया कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में ज़्यादा से ज़्यादा जनसहभागिता सुनिश्चित कराये और वृहद साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए जिसमे सभी सरकारी बिल्डिंग( स्कूल, आंगनवाडी, chc, phc, सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन आदि), लिगेसी वेस्ट, गीले और सूखे कचरे का उचित निस्तारण किया जाए,जिससे गाँव में दृश्यमान स्वच्छता स्थापित हो।
उक्त बैठक में जनपद से जिला विकास अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट, Adpro  DPM एवम विकास खण्ड स्तर से समस्त Adop उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment