रेलवे सुरक्षा बल के 39वे स्थापना दिवस पर सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

प्रयागराज ।  ए०एन०सिन्हा, महानिरीक्षक-सह- प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज,  के द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज के ऑडिटोरियम हॉल में रेलवे सुरक्षा बल के 39वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओ, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र/मुख्यालय एवं प्रयागराज मंडल में पदस्थ बल सदस्यों (कुल-146) का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान बल सदस्यों को बल की स्थापना का महत्व बताते हुए ईमानदारी/कर्तव्यनिष्ठा/अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। महानिरीक्षक महोदय द्वारा बल सदस्यों की समस्याएं भी सुनी गई तथा समस्याओं के निपटारे हेतु आश्वासन भी दिया गया। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान महानिरीक्षक  द्वारा झांसी मंडल के बल सदस्यों द्वारा यात्रियों से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु किए गए सराहनीय कार्य के लिए झांसी मंडल के बल सदस्यों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।

सुरक्षा सम्मेलन के बाद महानिरीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया।

सुरक्षा सम्मेलन के दौरान  एम० सुरेश, मुख्य सुरक्षा आयुक्त,  बी०पी० सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र,  जे०एस० चावला, स्टाफ अधिकारी /उत्तर मध्य रेलवे एवं रे.सु.ब./क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र/मुख्यालय/प्रयागराज मण्डल के अन्य अधिकारीगण/स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment