प्रयागराज।
उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर प्रयागराज द्वारा दाधिकान्दों मेला सलोरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पार्षद राजू शुक्ला जोनल अधिकारी अमरजीत यादव,डा0 अभिषेक नगर स्वास्थ्य अधिकारी,अनिल कुमार मौर्या,अभियन्ता स्वपनिल जैन, सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्ता, सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सलोरी मेला मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मेला मार्ग के दोनों ओर नालियों में गोबर भरा पाया गया। मेला कमेटी के लोगो द्वारा बताया गया कि आपके निर्देश के क्रम में नगर निगम के जनकार्य विभाग द्वारा मेला मार्ग का पैच वर्क, विधुत की व्यवस्था,पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा चुका है। मेले से सम्बन्धित जो भी कार्य कराये गये है वह संतोषजनक है। विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मेले के दौरान विधुत व पेयजल की व्यवस्था निर्वाध रूप से चालू रखी जाय जिससे किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व वर्षो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे समुचित सफाई,चूने का छिड़काव, मार्ग प्रकाश,शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर, मोबाईल टायलेट,टूटे सीवर के ढक्कनों के बदलने का काय,लीकेज को ठीक करने की व्यवस्था आदि। उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।