मण्डल रेल प्रबंधक ने किया प्रयागराज -चोपन रेल खण्ड का निरीक्षण

प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल, हिमांशु बडोनी ने प्रयागराज मंडल के  प्रयागराज -चोपन रेल खण्ड का निरीक्षण किया ।
       निरीक्षण के दौरान *मण्डल रेल प्रबंधक  द्वारा सर्वप्रथम प्रयागराज- चोपन खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है,  जिसमें चलती ट्रेन से एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज द्वारा देखे गए।
         निरीक्षण के बढ़ाते हुए क्रम में मंडल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी द्वारा सर्वप्रथम चुर्क रेलवे स्टेशन का सघनता से निरीक्षण किया गया, इस दौरान मंडल प्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन मास्टर कक्ष में ट्रेन ऑपरेशन से संबंधित सभी रजिस्टरों की जांच की एवं ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर  से उनके कार्य संबंधित ज्ञान को जाना एवं परखा|  इसके साथ ही स्टेशन पर हो रहे विकास के कार्यों का भी जायजा लिया, रेलवे सुरक्षा बल  बैरक में जाकर मंडल रेल प्रबंधक ने वहां की स्थिति को देखा एवं अधिकारियों को बैरक के रखरखाव एवं  सुंदरीकरण का निर्देश दिया l इस दौरान मीडिया बंधुओं से बात करते हुए मंडल रेल प्रबंधक  ने कहा कि दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर इस रूट पर और भी ट्रेनें मिलेगी एवं भविष्य में चुर्क स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज देना संभव होगा l
निरीक्षण के बढ़ते क्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित सोनभद्र रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण कियाl इस दौरान सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्य में तेजी लाई जाए एवं यदि जरूरत है तो मैन पॉवर को बढ़ाया जाए, इस दौरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे आवासों का जायजा लेते हुए मंडल  रेल प्रबंधक  ने कहा कि  आवासों की आवश्यकता है तो उसके लिए प्रक्रिया चालू कर नए आवास  उपलब्ध करायें जाएं l
इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित चुनार स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं चल रहे विकास कार्यों को बारीकी से देखा| इस दौरान मंडल के प्रबंधक  ने मण्डल से चलने वाली एवं गुजरने वाली सभी मालगाड़ियों के संचालन की निगरानी रखने एवं सुचारु रूप से माल गाड़ियों के संचालन पर जोर दिया| उन्होंने मालगाड़ियों की नियमित जाँच किये जाने के भी निर्देश दिए| निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/ समन्वय प्रयागराज  कृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय/ प्रयागराज एस. आर. प्रजापति वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ TRD विवेक सिंह, वरिष्ठ मंडल दूरसंचार एवं सिग्नल इंजीनियर उज्जवल गुप्ता, उप मुख्य  सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर /गति शक्ति यूनिट  आर. पी. कनौजिया, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक  गतिशक्ति  यूनिट दीपक भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment