रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे ने चलाए यात्री सुरक्षा से जुड़े विशेष अभियान

प्रयागराज ।   रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  अमिय नन्दन सिंन्हा द्वारा रेलवे में होने वाले अपराधों की समीक्षा की गयी और मामलों को गम्भीरता से लेते हुए अगस्त माह में कई प्रकार के अभियान चलवाए गये| इसके तहत अपराध से प्रभावित ट्रेनों व क्षेत्रों को चिन्हित कर प्रभावित ट्रेनों में रेल सुरक्षा बल के जवानों की एस्कॉर्टिंग बढायी गयी, ताकि यात्रियों में सुरक्षा की भावना पैदा की जा सके और यात्री भय मुक्त यात्रा कर सके। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी व मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया जिसके परिणाम स्वरूप अगस्त माह में यात्री सामान की चोरी के 24 मामलों का अनावरण कराकर 29 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी गयी।

अपराधियों से ट्रेनों में चोरी किये गये 41 मोबाइल फोन व सोने चांदी के आभूषण कुल अनुमानित कीमत 13,07,370 /- रूपये की बरामदगी की गयी साथ ही कई पुराने मामलों का भी खुलासा किया गया। यात्री सामान की बरामदगी के साथ ही अगस्त माह में रेलवे सम्पत्ति की चोरी करने वाले 44 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 97,454 /- रूपये की रेल सम्पत्ति की बरामदगी भी की गयी।

रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगातार स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों व ट्रेनों के कोचों में लगे कैमरों की सहायता से भी अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार पैनी व कड़ी नजर बनाये हुये हैं, जिससे अब ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों का अब बचना और भी मुश्किल हो गया है। रेल सुरक्षा बल यात्रियों की यात्रा सुरक्षित व सुगम बनाने तथा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।

इसी क्रम में सभी यात्रियों से विनम्र अपील है कि:-

01. यात्रा के दौरान यात्री अपने मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामानों के प्रति सतर्क व सजग रहें व बाथरूम भी जाएं तो अपना कीमती सामान साथ ले जाएं।

 

02. किसी भी अंजान व्यक्ति से न तो सम्पर्क बढ़ाएँ एवं न ही कोई भी खाने पीने की वस्तु लें तथा खिड़की व दरवाजों के समीप बैठकर मोबाइल पर बात न करें, आपका मोबाइल अपराधियों द्वारा छीना जा सकता है।

03. किसी शादी / विवाह की पार्टी में जाते व वापस आते समय अपनी यात्रा के दौरान विशेष सतर्क रहें ।

04. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना व समस्या होने पर तत्काल रेल हेल्प लाइन नंम्बर 139 पर जानकारी दें।

05. गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान के समय यात्री अपना मोबाइल / गले की चेन / आभूषण का विशेष ध्यान रखें।

06. मोबाइल को कोच में या स्टेशन पर चार्जिंग में लगाकर इधर-उधर न जाएं।

07. यात्री यात्रा के दौरान अपने सामान में चेन लगाकर रखें।

Related posts

Leave a Comment