*जिस भी अधर्मी ने सनातन के अस्तित्व पर सवाल उठाया है उसका नाश हुआ है:नन्दी*
लखनऊ ।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान की उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कड़े शब्दों में निन्दा की है। मंत्री नन्दी ने कहा कि
जिस भी अधर्मी ने सनातन के अस्तित्व पर सवाल उठाया है उसका नाश हुआ है। क्योंकि सनातन करोड़ों लोगों के हृदय में बसा हुआ है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि औरंगजेब और बाबर जैसे अनेक आक्रांता आए, लेकिन सनातन की धर्म ध्वजा सदैव लहराती रही है और सदैव लहराती रहेगी। क्योंकि सनातन धर्म’ का अर्थ है शाश्वत, कालातीत धर्म।
हर भारतवासी उदयनिधि स्टैलिन के घृणित वक्तव्य का मुखर विरोध कर रहा है। उदयनिधि स्टैलिन का ये बयान हिन्दुओं के प्रति DMK की घृणा को दर्शाता है।I.N.D.I.A. गठबंधन की DMK नेता के इस बयान पर चुप्पी यह साबित करती है कि I.N.D.I.A. गठबंधन भी सनातन के खिलाफ है।