अपने प्राणनाथ के साथ valentines day पर ऐसा करने वाली हैं सनी लियोनी

दुनियाभर में इस समय वैलंटाइन्स डे की धूम हैं, हर कोई अपने-अपने प्लान बना रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स से वैलंटाइन्स डे के अपने प्लान्स को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया। दीपिका पादुकोण अपने पित रणवीर सिंह के साथ हॉलीडे पर जा रही हैं वह दिशा पाटनी अपना वैलंटाइन्स डे सलमान की फिल्म राधे के सेट पर मनाएंगी। इन सितारों के बाद एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपनी वैलंटाइन्स डे के बारे में बताया है। सनी अपने वैलंटाइन्स डे को इस साल काफी खास बनाना चाहती हैं, जिसके लिए वह काफी तैयारियां कर रही हैं। सनी लियोन के पति डेनियल वेबर ने अपने वैलंटाइन्स डे के प्लान के बारे में बताया कि इस समय काम काफी हैं लेकिन वह काम से वक्त निकालकर अपनी वाइफ सनी लियोन के साथ डीनर डेट पर जाएंगे। डेनियल वेबर ने अपने प्लान के बारे में बताया कि इस वीक में उन्हें काम की वजह से ढाका जाना है।ढाका से वह वापस धर आएंगे और आने के बाद व अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक डिनर के लिए जाएंगे। 14 फरवरी को काम है लेकिन मैंने ये कन्फर्म कर लिया है कि मैं अपना आधा दिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बिताउंगा। सनी लियोनी ने भी कहा कि दिन का फर्स्ट हॉफ वह अपने तीनों बच्चों निशा, नोहा और अशर के साथ गुजाएंगी।

Related posts

Leave a Comment