कार की टक्कर से किसान की मौत

प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव के समीप सोमवार को बेकाबू कार की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सोरांव के बलिकरनपुर गांव निवासी अमर सिंह यादव 55 वर्ष पुत्र कड़ेदीन यादव खेती करके किसी तरह तीन बेटे एवं तीन बेटियों तथा पत्नी प्रेमा देवी समेत पूरी परिवार का भरणकृपोषण करते थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह वह घर से पैदल किसी काम से निकला। रास्ते में हरिवंशपुर गांव के समीप उसे एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में अमर सिंह यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले कार को कब्जे में लिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment