समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रदेश के सभी डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन 25 को
=====================
प्रयागराज ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक (एकजुट) की बैठक प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में बालसन चौराहे पर आज हुई जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग की कई विसंगतियों की चर्चा हुई और माध्यमिक शिक्षकों से जुड़ी तमाम समस्या जिसमें शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से संबंधित चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 21को खत्म किए जाने के विरोध, विद्यालयों के प्रांतीय करण, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर, प्रबंधकीय तानाशाही पर रोक लगाने, और वर्षों से लंबित पड़े शिक्षकों के एरियर के भुगतान सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई और इसके समाधान हेतु माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) द्वारा 25 अगस्त दोपहर 12:30 बजे प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय निर्धारित धरना की तैयारियों की चर्चा हुई और सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक डा0 हरि प्रकाश यादव ने कहा कि नौ अगस्त को विधानसभा से पारित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक में यह शिक्षक सेवा सुरक्षा अधिनियम- 21 का प्रावधान नहीं मिलेगा। एकीकृत शिक्षा आयोग में यह धारा पुनः जोड़ीजाय,इसके लिए सड़क पर संघर्ष किया जाएगा।
डॉ हरि प्रकाश यादव ने पहले सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़कर प्राप्त की गई शिक्षक सेवा सुरक्षा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 21को इस प्रकार से ख़तम करने के लिए सरकार और विभाग के शाजिश की भर्त्सना की और शिक्षकों से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील की,
प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहां की सभी समस्याओं का एकमात्र हल प्रान्तीय करण है, प्रदेश के हजारों शिक्षक तमाम समस्याओं के समाधान हेतु राजकीय कारण किए जाने की मांग कर रहे हैं और सरकार अंदर-अंदर सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट करने की साजिश रच रही है,
प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक समस्याओं को लेकर सरकार को आगाह किया और चेतावनी दिया अगर नए बनाए गए शिक्षा आयोग में शिक्षक सेवा सुरक्षा और प्रधानाचार्य पद पर प्रोन्नत प्राप्त करने संबंध में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक सड़क पर संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।
प्रदेशीय मंत्री तीरथ राज पटेल ने कहा कि दशकों से चली आ रही प्रबंधकीय तानाशाही से शिक्षकों के उत्पीड़न और शोषण को विभाग और सरकार को कानून बनाकर खत्म किया गया था जिसे वर्तमान सरकार फिर से लागू कर लाखों शिक्षकों का उत्पीड़न करवाना चाहती है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे
जिला मंत्री देवराज सिंह ने सभी जनपदों में तमाम शिक्षकों के शोषण की जा रही है और सब कुछ होता देखते हुए शिक्षक प्रतिनिधियों और सरकार की और से हो रही हीला हवाली के लिए सरकार और विभाग को दोषी ठहराया और 25 अगस्त 2023 को प्रदेश के सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर 12:30 से आयोजित धरने में शिक्षकों को पहुंचकर अपने हक की लड़ाई को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में हुई जिसमें अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम वर्मा ,प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी ,मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौर्य, मंडल मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह, जिला संरक्षक लालमणि यादव , रविंद्र यादव , सुधीर गुप्ता ,अनिल भारती , अरुण कुमार सिंह,अजय विश्वकर्मा ,नरेंद्र बहादुर सिंह, वीरेंद्र कुमार ,फूलचंद, दिनेश यादव, प्रकाश जयसवाल, देवी प्रसाद यादव ,शांति प्रसाद विश्वकर्मा , राकेश यादव , राज बहादुर पाल,श्याम शंकर यादव फुलेल सिंह पटेल,आशीष गुप्ता , विजय यादव, डॉ राजेश श्रीवास्तव वीरेंद्र वर्मा , विनोद यादव,विजय सिंह ,राधेश विकास के के यादव सहित अनेकों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।