प्रयागराज । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आयुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी ने लाल पद्यमधर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने संगम सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई।जिलाधिकारी ने उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी वीर सपूतों के योगदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जब हम आजाद हुए थे तब देश में विकास निचले पायदान पर था, परंतु हम अपनी मेहनत, लगन व इमानदारी से आज विश्व में अग्रणी देशों में शामिल हैं। आज हमारा देश रक्षा, अंतरिक्ष, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में विश्व में अग्रणी देशों में है। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारीगणों सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगणों के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित थे।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...