प्रयागराज। प्लेमेकर क्रिकेट अकादमी दिल्ली ने हरियाणा क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराकर रिजवी कप के लिए खेली जा रही ऑल इंडिया आबिस रिजवी एवं शाकिब रिजवी कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
डॉ. ए.एच रिजवी कालेज करारी मैदान पर सोमवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने 38.4 ओवर में 175 रन (मयंक दाहिया 65, राहुल 47, रवि तेवातिया 4-24, अजय धार्निया 2-37) बनाये। जवाब में प्लेमेकर अकादमी दिल्ली ने 36.1 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन (शान्तनु 81 नाबाद, पुनीत मेहरा 55, धीरू सिंह 25, हितेश व सागर एक-एक विकेट) बना लिये।
मैच के बाद मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जूनियर चयनकर्ता व उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी कप्तान ज्ञानेंद्र पांडेय और विशिष्ट अतिथि मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य जावेद रिजवी ने पुरस्कार वितरित किये। रवि तेवातिया को मैन आफ दि मैच, मयंक दाहिया को बेस्ट बैट्समैन, अजय धार्निया को बेस्ट बाॅलर एवं शान्तनु को मैन आफ दि टूर्नामेंट चुना गया।
ज्ञानेंद्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के विकास के लिए यूपीसीए द्वारा जूनियर स्तर के मैचों को करवाने का प्रयास किया जायेगा। रिजवी ग्रुप का प्रयास होगा कि करारी में भी मुंबई जैसी सुविधायें उपलब्ध करवाई जाये। आयोजन समिति के अध्यक्ष राशिद रिजवी ने शाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत, आयोजन सचिव आलोक श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेंट्री एवं संचालन अनवर सिद्दीकी ने किया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा और एके शर्मा ने अम्पायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की। आनलाइन स्कोरर अभिषेक कुमार यादव रहे। समारोह में डाॅ. एएच रिजवी पीजी कालेज के प्राचार्य डाॅ. सतीश चंद्र द्विवेदी, ताहिर अब्बास, अब्बास अली, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।