फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकार हैं, जो प्लान बी के साथ तैयार रहते हैं। यानी अगर अभिनय का काम न चले, तो वह कोई और पेशा चुन लेते हैं। बाला फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडणेकर का कहना है कि उन्होंने कभी अपने लिए प्लान बी नहीं बनाया।
एक साक्षात्कार के दौरान भूमि ने कहा, दूसरे करियर का विकल्प मैंने कभी नहीं रखा। मुझे लगता है कि मैं मरते दम तक अभिनय करूंगी। वैसे किसी भी पेशे में विविधता होना अच्छी बात होती है, वह आपके पोर्टफोलियों को बढ़ाता ही है। आपके लिए कब कौन सा काम चल जाए, पता नहीं होता है।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बधाई दो जैसी संदेशात्मक फिल्मों का हिस्सा रहीं भूमि क्या आगे भी ऐसी ही फिल्में करना चाहेंगी, जिसमें कोई संदेश हो? इस पर वह कहती हैं मैं अपनी पहली ही फिल्म से एक तरह के जानर का हिस्सा रही हूं। सच कहूं, तो मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है। शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बाला इन सब फिल्मों का सुर मजेदार था, थोड़ी बहुत कॉमेडी के साथ एक अच्छा सा संदेश भी था।
अगर फिल्मों में संदेश भी जुड़ जाए, तो कलाकार के लिए अच्छी बात ही होती है। कलाकार होने के नाते मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करती हूं, जिसका लोगों पर सकारात्मक असर पड़े। आगे भूमि ने बताया कि इस साल को उन्होंने अपनी सेहत के लिए समर्पित किया है।
भूमि कहती हैं, मैं अपनी सेहत को काफी समय से अनदेखा कर रही थी। अब मैं अपनी सेहत को प्राथमिकता देते हुए चीजें चुन रही हूं। भूमि आगामी दिनों में फिल्म द लेडी किलर में नजर आएंगी।