रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर छावनी स्टेशन पर यार्ड मे तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- गाड़ियों का निरस्तीकरण-
- गाड़ी सं 12538 प्रयागराज रामबाग -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.2023,09.08.2023,14.08.23, 16.08.23 21.08.23,23.08.23, 28.08.23 एवं 30.08.2023. को निरस्त रहेगी ।
- गाड़ी सं 12537 मुजफ्फरपुर – प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.2023, 09.08.2023,14.08.23,16.08.23 21.08.23, 23.08.23,28.08.23 एवं 30.08.2023. को निरस्त रहेगी ।
3.गाड़ी सं 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.23,09.08.23,11.08.23,14.08.23,16.08.23,18.08.23,21.08.23,23.08.23,25.08.23,28.08.23 एवं 30.08.23. को निरस्त रहेगी ।
- गाड़ी सं22532 मथुरा -छपरा एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.23, 09.08.23, 11.08.23,14.08.23,16.08.23,18.08.23,21.08.23,23.08.23,25.08.23,28.08.23 एवं 30.08.23. को निरस्त रहेगी ।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन :
1) गाड़ी सं 15707 कटिहार –अमृतसर यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 06.08.23 से 29.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी -वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी ।
2) गाड़ी सं 15708 अमृतसर – कटिहार यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 06.08.23 से 29.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी -छपरा. के रास्ते चलेगी ।
3) गाड़ी सं 02563 बरौनी-नई दिल्ली यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.23 से 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी -वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी ।
4) गाड़ी सं 02564 नई दिल्ली -बरौनी यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.23 TO 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी – छपरा. के रास्ते चलेगी ।
5) गाड़ी सं 02569 जौनपुर-नई दिल्ली यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.23 से 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी -वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या छावनी- बाराबंकी-एशबाग. के रास्ते चलेगी ।
6) गाड़ी सं 02570 नई दिल्ली -जौनपुर यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 07.08.23 से 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग एशबाग-बाराबंकी-अयोध्या छावनी-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-गाजीपुर सिटी -छपरा. के रास्ते चलेगी ।
7) गाड़ी सं 18201 दुर्ग-नौतनवा यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 09.08.23,11.08.23,16.08.23,18.08.23,23.08.23,25.08.23 एवं 30.03.2023 तक अपने परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलेगी ।
8) गाड़ी सं 18202 नौतनवा-दुर्ग यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 11.08.2023,13.08.23,18.08.23,20.08.23, 25.08.23,27.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-प्रतापगढ़-प्रयागराज-मानिकपुर. के रास्ते चलेगी ।