गोरखपुर छावनी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर छावनी स्टेशन पर यार्ड मे तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

 

  1. गाड़ियों का निरस्‍तीकरण-  
  2.  गाड़ी सं 12538 प्रयागराज रामबाग -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि       07.08.2023,09.08.2023,14.08.23, 16.08.23 21.08.23,23.08.23, 28.08.23 एवं 30.08.2023. को निरस्त           रहेगी ।
  3.  गाड़ी सं 12537 मुजफ्फरपुर – प्रयागराज रामबाग  एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  07.08.2023,           09.08.2023,14.08.23,16.08.23 21.08.23, 23.08.23,28.08.23 एवं 30.08.2023. को निरस्त रहेगी ।

    3.गाड़ी सं 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि              07.08.23,09.08.23,11.08.23,14.08.23,16.08.23,18.08.23,21.08.23,23.08.23,25.08.23,28.08.23 एवं             30.08.23. को निरस्त रहेगी ।

  1. गाड़ी सं22532 मथुरा -छपरा एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  07.08.23, 09.08.23, 11.08.23,14.08.23,16.08.23,18.08.23,21.08.23,23.08.23,25.08.23,28.08.23 एवं 30.08.23. को निरस्त रहेगी ।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन :

1) गाड़ी सं 15707 कटिहार –अमृतसर यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  06.08.23 से 29.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग  छपरा-गाजीपुर सिटी -वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी ।

2) गाड़ी सं 15708 अमृतसर – कटिहार  यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  06.08.23 से 29.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग  कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी -छपरा. के रास्ते चलेगी ।

3) गाड़ी सं 02563 बरौनी-नई दिल्ली यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  07.08.23 से 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग  छपरा-गाजीपुर सिटी -वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी ।

4) गाड़ी सं 02564 नई दिल्ली -बरौनी यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  07.08.23 TO 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग  कानपुर सेंट्रल- प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी – छपरा. के रास्ते चलेगी ।

5) गाड़ी सं 02569 जौनपुर-नई दिल्ली यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  07.08.23 से 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग  छपरा-गाजीपुर सिटी -वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या छावनी- बाराबंकी-एशबाग. के रास्ते चलेगी ।

6) गाड़ी सं 02570 नई दिल्ली -जौनपुर यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  07.08.23 से 30.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग  एशबाग-बाराबंकी-अयोध्या छावनी-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-गाजीपुर सिटी -छपरा. के रास्ते चलेगी ।

7) गाड़ी सं 18201 दुर्ग-नौतनवा यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  09.08.23,11.08.23,16.08.23,18.08.23,23.08.23,25.08.23 एवं 30.03.2023 तक अपने परिवर्तित मार्ग  मानिकपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर  के रास्ते चलेगी ।

8) गाड़ी सं 18202 नौतनवा-दुर्ग यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि  11.08.2023,13.08.23,18.08.23,20.08.23, 25.08.23,27.08.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग  गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-प्रतापगढ़-प्रयागराज-मानिकपुर. के रास्ते चलेगी ।

Related posts

Leave a Comment