प्रयागराज ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा आयोजित जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों हेतु हिन्दी विषय के शिक्षण-अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) निर्माण की प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज के निर्देशन में न्यू ऑडिटोरियम सभागार में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अध्यापकों द्वारा निर्मित टी.एल.एम. का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कराया गया। निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विनम्र सेन सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रयागराज के प्रवक्ता डॉ.अमरेंद्र सिंह एवम डायट प्रवक्ता हिंदी डॉ. प्रसून कुमार सिंह रहे। टी.एल.एम. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन विषय वस्तु की संबद्धता, मितव्ययिता, उपयोग में सरलता एवं नवाचार इत्यादि बिंदुओं के आधार पर किया। सभी प्रतिभागियों में से जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक अध्यापक को राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा माह अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयन होना है। चयनित प्रतिभागी द्वारा राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी में अक्टूबर 2023 में जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा। टी.एल.एम. निर्माण की प्रतियोगिता के संयोजक डायट प्रवक्ता हिंदी डॉ. प्रसून कुमार सिंह रहे। इस दौरान प्रवक्ता समेत समस्त डी.एल.एड. प्रशिक्षु 2021 एवं 2022 रहे।