प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इसी क्रम में बिना टिकट, अनियमित टिकट, गन्दगी फ़ैलाने वाले एवं बिना बुक किये सामान ले जाने वालों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल में 18जूलाई से 31जूलाई तक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण के दिशानिर्देश में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के नेत्रित्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में दिनांक 19 जुलाई को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस दौरान प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों, ट्रेनों के पैंट्रीकार एवं स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट, गन्दगी फ़ैलाने वाले एवं बिना बुक किये सामान ले जाने वाले रेल यात्रियों को चार्ज किया गया।इस दौरान कुल 437 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप रु 2,82,450/- वसूल किया गया ।