प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी परीक्षा 2019 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया, जिसमें 13 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं।
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम लखनऊ के 18 परीक्षा केन्द्रों पर 15 सितम्बर 2019 को एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी की कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा 19 जनवरी 2020 को प्रयागराज के झलवा स्थित शम्भूनाथ इंजीनियरिंग काॅलेज में करायी गयी थी। लिखित परीक्षा में 2927 अभ्यर्थी एवं कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट में 410 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
परीक्षा में सम्मिलित 13 रिक्तियों के सापेक्ष 13 अभ्यर्थी औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किये गये हैं। परीक्षा परिणाम आयोग के सूचना पट्ट पर चस्पा है और वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया है कि जिस अभ्यर्थी के सम्मुख ‘पीआरओवी’ अंकित है, वे अभ्यर्थी अपने वांछित अभिलेख निर्धारित समय पर आयोग को प्रस्तुत करें अन्यथा उनका परिणाम निरस्त कर दिया जायेगा।