यूपीएस अंदावा में शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न

प्रयागराज। यूपीएस अन्दावा में शिक्षक संकुल बैठक आज हुई। एस आरजे वन्दना श्रीवास्तव ने अपने मूल विद्यालय में मीटिग, एआरपी अरुण शुक्ल की उपस्थिति में  हुई। प्रा.वि भागीपुर प्रा.वि. रा मा पुर प्रा. वि डुडुही प्रा.वि. नसीरापुर ‘ प्रावि दुर्जनपुर प्रा.वि. महेशपुर के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । एसआरजे वन्दना ने 10 निपुण टूल किट पर चर्चा किया । अरुण शुक्ल के बैठक की पृष्ठभूमि पर, गायत्री यादव ने एजेण्डे पर चर्चा किया। मधुबाला, मीना, सोमेन्द्र, मोनिका ने टीएलएम और शिक्षण योजना पर विस्तार से चर्चा किया। विद्यालय की निपुण योजना, बच्चों की उपस्थिति पर ललिता ने चर्चा की। राष्ट्रगान के बाद शिक्षक संकुल की बैठक समाप्त की गयी।

Related posts

Leave a Comment