प्रयागराज । प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र के अनुसार दिनांक 13.07.2023 से लेकर 16.07.2023 तक चार दिवसीय प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला के कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं सरस्वती वन्दना के साथ संपन्न हुआ तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कार्यशाला के प्रमुख पदाधिकारियों राजबहादुर दीक्षित (प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा काशी प्रांत) जियालाल जी (प्रदेश निरीक्षक गोरक्ष प्रांत) गोपाल तिवारी ( संभाग निरीक्षक काशी संभाग) का परिचय कराते हुए एवं प्रस्ताविकी रखते हुए प्रश्न पत्र निर्माण प्रक्रिया,मूल्यांकन एवं उसके प्रारूप पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की माध्यमिक कक्षाओं के प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला में काशी,अवध, कानपुर व गोरक्ष प्रांत के 65 आचार्य एवं आचार्या इस कार्यशाला में सम्मिलित हैं। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक में पढ़ाए जाने वाले विषयों का पाठ्यक्रम एवं अर्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार कराया जाएगा। इस कार्यशाला का समापन दिनांक 16/07/2023 दिन रविवार को होगा।