शुआट्स में फिजियोथेरेपिस्ट का द्वितीय सम्मेलन 29-30 नवंबर को

सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) के फिजियोथेरेपी विभाग, शालोम इन्स्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंस द्वारा फिजियोथेरेपिस्ट हेतु द्वितीय शैक्षिक एक्सपो एवं सम्मेलन का आयोजन 29-30 नवम्बर, 2019 को किया जा रहा है।
आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष डा. संजय कुमार ने बताया कि फिजियोथेरेपी में उभरते व्यवधान विषय पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेश के फिजियोथेरेपिस्ट, विशेषज्ञ, डाॅक्टर्स, शिक्षाविद्, शोध छात्र आदि प्रतिभाग करेंगे जिनमें प्रमुख रूप से सऊदी अरब के डा. सिद्दीकी, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रथम फिजियोथेरेपिस्ट डा. अली ईरानी, भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव प्रेसीडेन्ट डा. संजय झा सहित एम्स दिल्ली, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, एपेक्स काॅलेज वाराणसी, कानपुर विश्वविद्यालय, रायपुर फिजियोथेरेपी काॅलेज, डाॅलफिन इन्स्टीट्यूट देहरादून के तकनीकी विशेषज्ञगण अपने अनुभव एवं तकनीकी सुझावों को साझा करेंगे जिससे रोगियों को सस्ती एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके।  सम्मेलन अन्तर्गत सांयकाल को भव्य सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से आॅस्कर व राष्ट्रपति अवार्ड विजेता गुजरात के हैण्ड डान्सर कमलेश पटेल, एक पैर से नृत्य करने में मशहूर कोलकाता की 14 वर्षीय अंजली राय, दिल्ली से व्हील चेयर का ग्रुप डान्स आदि आयोजित किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment