एशेज 2023 का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से इंग्लैंड को मात दे दी और सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गई है। वहीं लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी क्रिकेट की दुनिया में कई जगह आलोचना हो रही है तो कोई इसकी लगातार चर्चा कर रहा है।
वैसे तो इस मुकाबले में कई विवाद हुए मगर सबसे तगड़ा विवाद जॉनी बेयरस्टो के रनआउट को लेकर हुआ है, जिसपर पूरा क्रिकेट जगत और फैंस चर्चा करने में लगे हुए है। इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट किया गया। कहीं इस आउट को रनआउट बताया जा रहा है जबकि थर्ड एंपायर ने इसे स्टंप आउट करार देते हुए बॉनी बेयरेस्टो को पवेलियन लौटने पर मजबूर किया।
इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जॉनी को ऐसे आउट किया कि स्टेडियम में बैठे फैंस ने भी इस पर काफी हंगामा किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का जमकर विरोध किया। मैच में बेयरेस्टो को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कैमरून ग्रीन ने बाउंसर मारा, जिसे उन्होंने नहीं खेला और वो बैठ गए। इसके बाद वो क्रीज से बाहर निकले। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप्स पर थ्रो मारकर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपील की और मामला थर्ड एंपायर के पास पहुंचा और अंपायर ने उसे आउट करार दिया।
ऐसा बना विवाद
ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से बेयरेस्टो को आउट किया उसका स्टेडियम में काफी विरोध फैंस ने भी किया। इस विकेट के बाद लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों और फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ नारे तक लगाए। इसके खेल भावना के इतर देखा जा रहा है। दरअसल नियमों की मानें तो ये डेड गेंद नहीं थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया द्वारा अपील करने के बाद अंपायर ने बेयरेस्टो को आउट माना।