भारत रत्न डॉ बी०सी० राय के जन्मदिवस को डाक्टर्स डे के रूप में मनाया गया

चिकित्सक दिवस समारोह में कई डाक्टर हुए सम्मानित
मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर  रमित शर्मा  को  सम्मानित किया गया
   प्रयागराज । भारत रत्न डॉ बी०सी० राय के जन्मदिवस (1 जुलाई) को डाक्टर्स डे के रूप में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया। चिकित्सक दिवस समारोह का आरम्भ प्रातः 08 बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कनवेन्शन सेन्टर में हुआ डॉ० पल्लवी निगम ने चिकित्सक दिवस के इतिहास तथा उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ए०एम०ए० ने अपने वरिष्ठ सदस्यों डॉ० विपिन बिहारी डॉ० ओ०पी० गुप्ता, डॉ० राजीव शरन को समाज में चिकित्सकीय सेवा के माध्यम से उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर  रमित शर्मा  को प्रशासनिक स्तर पर समाज में अनुशासन एवं सदभाव बनाये रखने के लिये सम्मानित किया गया। एएन०की वार्षिक वैज्ञानिक संगोष्ठी के आयोजक सचिव डॉ० सिद्धा मदनानी, अंकिता अग्रवाल, डॉ० पंकज गुप्ता व डॉ० वर्षा कुमार को भी स्मृति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉ० उपमा नारायण को माइक्रबायोलॉजी में शोध व उत्कृष्ट कार्य के लिये अन्तर्राष्ट्रीय बेस्ट रिसर्चर अवार्ड, डॉ० अंजलि शर्मा व डॉ० वर्तिका श्रीवास्तव को MRCOG परीक्षा उत्तीर्ण करने, इनके साथ डॉ० क्षितिज श्रीवास्तव, डॉ० अतुल दूबे, डॉ० यूनुस मोहम्मद व डॉ० प्रभार पंकज खत्री को इन्दिरा मैराथन रेस पूरा करने के लिये सम्मानित किया गया।
ए०एन०ए० सदस्यों के परिवारजनों को भी शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने के लिए सम्मानित गया जिनमें मेधावी छात्र विधू पाण्डेय सुपुत्र डॉ० युगान्तर पाण्डेय व डॉ० तरु पाण्डेय,  देवाश गुप्ता सुपुत्र डॉ० कुलदीप व डॉ० मोनिका गुप्ता  देविका गुप्ता सुपुत्री डॉ० कुलदीप व डॉ मोनिका गुप्ता, मो० माज सुपुत्र डॉ० हामिद साईद, सुश्री पलक अग्रवाल सुपुत्री डॉ० मनीष अग्रवाल, प्रनय अग्रवाल सुपुत्र डॉ० मनीष अग्रवाल,  पी०सी० शुवला सुपुत्र डॉ० अमितान दास शुक्ला, सुश्री अपूर्वा गोपाल सुपुत्री डॉ0 अजय गोपाल,  अंशुल गोपाल सुपुत्र डॉ० अजय गोपाल,  शिवेश यादव सुपुत्र डॉo धर्मेन्द्र यादव सुश्री समिक्षा यादव सुपुत्री डॉ० सूर्यभानु यादव  मृदुल बंदुका सुपुत्र कॉ० शरद चंदुका,  कार्तिक राज सुपुत्र डॉ० राहुल सिंह व डाँ० पूजा सिंह,  रोहन निगम पुत्र ॐ पंकज निगम, डॉ० विदुश रतन सुपुत्र डॉ० मनीषा गुप्ता सुधी मिहिका जैन सुपुत्री डॉ० मोहित जैन व डॉ० रितु जैन, सुश्री वैष्णवी नायक सुश्री एस०एस० नायक को भी सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष डॉ० सुबोध जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। य सम्मानित अतिथितियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर  रमित शर्मा  ने सभा करते हुए कहा कि चिकित्सक हर परिस्थिति में अपना कर्तव्य निभाने के लिए तत्पर रहते है।
डॉ० विनीता मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रत्येक अतिथि का संक्षिप्त परिचय व उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख किया। ए०एम०ए० सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता ने समारोह के अन्त में सभी आगन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ० अनिल कुमार अग्रवाल, डॉ० जी०एस० सिन्हा डॉ० शार्दूल सिंह, डॉ० आर०के०एस० चौहान, डॉ० सुजीत सिंह, डॉ० कमल सिंह, डॉ० युगान्तर पाण्डेय, डॉ० राजेश मौर्या, डॉ० सुभाष वर्मा, डॉ अतुल दूबे, डॉ० अभिनव अग्रवाल, डॉ० उत्सव सिंह समेत 100 से अधिक चिकित्सको ने भाग लिया।
यह सूचना एफएम०ए० पी०आर०ओ० डॉ० अनूप चौहान ने दी।

Related posts

Leave a Comment