प्रयागराज। उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रभारी सहायक उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय समीर कुमार आजमगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं। वह शनिवार को आजमगढ़ पहुंचकर कार्यभार संभालेंगे । समीर कुमार के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ बनाए जाने पर बड़ी संख्या में कार्यालय के कर्मचारियों, प्रशासनिक अनुभाग के अधिकारियों,शिक्षक नेताओं और शुभचिंतकों ने आज उनके कार्यालय शिक्षा निदेशालय पहुंचकर बधाई दिया। बलिया जिले के मूल निवासी समीर कुमार की शिक्षा दीक्षा इविवि से हुई है। वह 2020 बैच के पीईएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान उप्र प्रयागराज में प्रवक्ता एवं प्रभारी सहायक उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय में हुई हैं। नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ को बधाई देने वालों में पूर्व जिला सूचनाधिकारी प्रयागराज जेएन यादव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ हरीप्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, अशोक कुमार कनौजिया,प्रवक्ता राम औतार गुप्ता, यशवंत सिंह , सुधीर कुमार गुप्ता, मोहम्मद जावेद, मिथिलेश कुमार मौर्या, विजय कुमार यादव, चन्द्रशेखर यादव, शिवाकांत सहित अन्य शिक्षक नेता और बड़ी संख्या में शिक्षा निदेशालय के कर्मचारी और विभिन्न अनुभागों के प्रशासनिक अधिकारी थे। नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर कुमार का कहना है कि वह लोगों की समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे। शासन के निर्देशों का पूर्णताय पालन किया जाएगा जिससे कि उनकी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके और लोगों की समस्याओं का शीध्र निस्तारण हो सके
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...