बार चुनाव में 89 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के पहले दिन बुधवार को कुल 89 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए।
इसके तहत अध्यक्ष पद पर अमरेंद्र नाथ सिंह, सीएल पांडे, और रामअवतार वर्मा ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि महासचिव पद पर डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी, कमलेश कुमार द्विवेदी, प्रभा शंकर मिश्र, सत्यवीर सिंह जादौन, विनय प्रताप सिंह सहित कुल पांच प्रत्याशी मैदान में आए हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पद पर 21, संयुक्त सचिव प्रशासन पर 10, संयुक्त सचिव महिला पर दो और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 39 प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। जबकि संयुक्त सचिव लाइब्रेरी और संयुक्त सचिव प्रेस के लिए आज कोई नामांकन नहीं किया गया।
नामांकन का कार्य 6 फरवरी को भी होगा। मुख्य चुनाव संचालक वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि बार की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 19 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू की गई है जो कल 6 फरवरी तक जारी रहेगी। नामांकन के पश्चात नामांकन फार्मो की जांच करके प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment