मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के धनावल गांव में ग्रामप्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु चाकचौबंद व्यवस्था के बीच ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को मतगणना कराया गया। शंकरलाल 440 मत तथा अरविंद कुमार मौर्य 427 मत पाकर विजयी घोषित किये गए। जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी विमल कुमार दुबे, सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसिलदार सुप्रिया चतुर्वेदी की निगरानी में निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार, उपनिर्वाचन अधिकारी सूर्य नारायण पांडेय ने धनावल गांव की पेटियां खोली गई। जिसमें ग्राम प्रधान पद हेतु कन्नी चुनाव निशान शंकरलाल 440 मत पाकर 50 मत से विजयी हुए। दूसरी ओर दूसरे नंबर पर कार निशान सच्चेलाल 390 मत पाकर संतुष्ट रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य धनावल द्वितीय के लिए अनिल कुमार मौर्य को 427 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेचू 286 मत से 141वोट अधिक पाकर विजयी हुए।खंडविकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र व निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया गया। क्षेत्राधिकारी लालगंज सुशील कुमार यादव, इंस्पेक्टर मड़िहान राजीव कुमार सिंह, लालगंज श्याम बिहारी,चौकी प्रभारी पटेहरा नवनीत चौरसिया, लहंगपुर अनवर खान आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...