डीएफसीसीआईएल के न्यू दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू डगमगपुर तक पहली लोडेड मालगाड़ी का किया गया परिचालन

इस सेक्शन के खुलने से ईडीएफसी की सीधी कनेक्टिविटी सोननगर (बिहार) से वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के माध्यम से होते हुए गुजरात के (सानंद) जिले तक हो जायेगी।*

*न्यू दीन दयाल उपाध्याय यार्ड को नॉन इंटरलॉकिंग कर प्रदान की गई कनेक्टिविटी*

 

प्रयागराज यूनिट के 422 किमी सेक्शन रुट एवम ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 1070 किमी ट्रैक सेक्शन चालू हो गया है। इस सेक्शन के चालू होते ही ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 80 % सेक्शन चालू हो गया है।

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जो पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक है जिसकी दूरी 1875 किलोमीटर है  ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अधिकतम हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में न्यू दादरी से न्यू डगमगपुर स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है । प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू तक है जिसकी दूरी 422 किलोमीटर है । आज न्यू दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू डगमगपुर तक नव निर्मित डबल रेल लाइन ट्रैक पर जिसकी दूरी 43 किमी है, इस पर 58 बोगी लोडेड (कोयला) मालगाड़ी का परिचालन न्यू डगमगपुर की और किया गया एवम 42 लोडेड (गेहूँ) मालगाड़ी का परिचालन न्यू दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए किया गया । इस सेक्शन के खुलने से प्रयागराज यूनिट के  422 किमी के सेक्शन में एवम ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में 1070 ट्रैक किलोमीटर पर ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गया। इस ट्रायल के दौरान न्यू दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मुख्य महाप्रबंधक(पूर्व)  ओमप्रकाश, अपर महाप्रबंधक परिचालन मन्नू प्रकाश दुबे , ए. बी सरन महाप्रबंधक एसएनटी, पंकज जायसवाल महाप्रबन्धक इलेक्ट्रिकल, डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग यशपाल सिंह , जीएमआर के राज सिंह टाक, पीएमसी के कमल शर्मा, एलएनटी के अमित मिश्रा, कुणाल मुखर्जी आदि लोग मौजूद रहे। महाप्रबंधक (समन्वय) देवेंद्र सिंह की उपस्थिति  में 42 लोडेड (गेहूँ ) मालगाड़ी का परिचालन नई डगमगपुर से हुआ ।

ज्ञात हो कि, न्यू दीन दयाल उपाध्याय यार्ड लगभग 500 रूटों वाला एक मेजर यार्ड है जिसकी कुल लंबाई  7 किलोमीटर और कुल ट्रैक किलोमीटर 35 टी के एम है। इसको भारतीय रेल के मुख्य मार्ग से 04 स्थानों पर जोड़ा गया है। इसमें 07 रिले हट, 01 स्टेशन रिले रूम , 69 सिग्नल  और 118 ट्रैक सेक्शन है।

ईडीएफसी ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में न्यू रूमा से न्यू सुजातपुर 22 फरवरी एवम चुनार से छिवकी 20 सितंबर , न्यू करछना से न्यू इरादतगंज 29 नवंबर, न्यू करछना से न्यू सुजातपुर 31 दिसम्बर, न्यू कानपुर से न्यू भीमसेन 21 अक्टूबर,  न्यू भीमसेन से न्यू भाऊपुर 28 फरवरी 2023 एवम 31 मार्च को न्यू डी डी यू  यार्ड में BPCL साइडिंग की कनेक्टिविटी, और न्यू खुर्जा और न्यू  खटौली सेक्शन (134 किमी) को चालू किया गया है ।

मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश जी ने बताया कि इस सेक्शन के खुलने से अब मालगाडियां न्यू भाऊपुर से सोननगर तक चलेंगी । इस सेक्शन के खुलने से ट्रेनों की कनेक्टिविटी बिहार (सोननगर) से गुजरात के सानंद तक हो जायेगी। अब ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे से ली गयी मालगाड़ियाँ ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रुट पर चलते हुए वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर में स्थित अनेको बंदरगाहों तक पहुंच पाएँगी, एवम वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से कंटेनर लोड ईस्टर्न डेडिकेटेड कॉरिडोर पर तेज़ी से भेजे जा सकेंगे । खतौली-पिलखनी -साहनेवाल सेक्शन जो की 538 किमी सेक्शन है इसे दिसंबर 23 इसे भी चालू करने का लक्ष्य है ।

Related posts

Leave a Comment