एमएनएनआईटी इलाहाबाद में एसएसबी साक्षात्कार हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

प्रयागराज  । एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज में एसएसबी साक्षात्कार हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी ग्रुप प्रयागराज के विभिन्न इकाईयों के 180 छात्र एवं छात्राओं ने एसएसबी साक्षत्कार में सफल होने के लिये आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप  कमांडर ब्रिगेडियर केपी कृष्ण कुमार तथा मुख्य वक्ता के रूप में आनलाइन माध्यम से कर्नल दिव्या शंकर भट्टाचार्य जी ने कैडेटों को एसएसबी साक्षात्कार से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर गहराई से प्रकाश डाला और कैडेटों द्वारा किये गये समस्त प्रश्नों को बड़ी सरलता से उत्तर दिया। साथ ही कैडेटों के साक्षात्कार के दौरान आने वाली समस्याओं के निवारण का मजबूती से मार्गदर्शन किया। अन्त में एनसीसी ग्रुप  कमांडर ब्रिगेडियर केपी कृष्ण कुमार ने कैडेटों को उज्जवल भविष्य हेतु सम्बोधित किया और बताया कि किस प्रकार से एसएसबी साक्षात्कार में दृढ़ विश्वास के साथ  निरन्तर प्रयास से सफलता हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात एमएनएनआईटी के निदेशक, प्रोफेसर आर.एस. वर्मा के साथ ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट (डा0) दिव्य कुमार की अगुवाई में एनसीसी ग्रुप कमाडंर ब्रिगेडियर के. पी. कृष्ण कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल ए.एन. घोष, कमांडिंग आफीसर 1 यूपी सीटीआर की शिष्टाचार भेंट की गयी। इस मौके पर कैप्टन वैभव त्रिपाठी, सुबेदार सोहनलाल चैधरी,  योगेन्द्र कुमार शुक्ल,  तौशीफ अहमद, राकेश श्रीवास्तव तथा भारी संख्या में पी.आई.स्टाफ के साथ कैडेट मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment