नव निर्मित मॉडलर वर्क स्टेशन का उदघाटन किया गया

आज दिनांक 29.05.2023 को श्री रवीन्द्र वर्मा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  रे०सु०ब० प्रयागराज द्वारा रेल सुरक्षा बल,मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे के स्थापना शाखा, अपराध शाखा व  साइबर शाखा में  नव निर्मित मॉडलर वर्क स्टेशन का उदघाटन किया गया। जिसमे  (48 सेट  स्टेशन मय चेयर एवं 05 सेट मॉडुलर एक्सक्यूटिव टेबल मय 10 विजटर चेयर) स्थापित किया गया
उक्त कार्यक्रम के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त, यात्री सुरक्षा, स्टॉफ अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे.

Related posts

Leave a Comment