प्रयागराज। जनपद के करछना तहसील में मंगलवार को समाधान दिवस होने पर शिकायतकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर कुल 201 शिकायतें आयी, जिनमें पुलिस से सम्बन्धित 27, राजस्व से 72 एवं अन्य 102 शिकायतें रही। जिनमें से जिलाधिकारी प्रयागराज ने मात्र सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारण का निर्देश दिया।
इस अवसर पर समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर आये राधिका प्रसाद पाल पुत्र स्व. सदल पाल निवासी मवैया उपरहार तहसील करछना ने निर्माण करायी जा रही बाउंड्रीवाल के कार्य में भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से जबरन व्यवधान डालने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार राहुल सिंह पुत्र रामअनुज सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ा, करछना ने भू माफियाओं द्वारा जबरन तालाब पर अतिक्रमण करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें लेखपाल एवं कानूनगों के स्तर पर आती है, उन्होंने लेखपाल एवं कानूनगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनसे सम्बन्धित प्रकरणों को जमीनी स्तर पर जाकर निष्पक्ष जांच करते हुए प्रकरणों को समयबद्धरूप से निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि प्रकरणों में यदि फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारित किये गये तो सीधे बर्खास्त किया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी आवेदन, जिस विभाग से सम्बन्धित है, अधिकारी उसे गम्भीरता से ले और समयबद्ध रूप से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसे उसका लाभ मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट एसडीएम करछना आकांक्षा राणा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।