समय समय पर अपना मूल्यांकन स्वयं करें पत्रकार : डॉ उपाध्याय

करछना तहसील इकाई में रामबाबू पटेल कार्यवाहक अध्यक्ष और सुशील कुमार यादव महासचिव बनाए गए
कार्यालय संवाददाता
  प्रयागराज । नैनी, जब हम किसी की तरफ एक उंगली उठाते हैं तो तीन उंगलियां स्वयं हमारी ओर ही रहती हैं । हम तभी निष्पक्ष रह पाएंगे जब समय समय पर अपना मूल्यांकन स्वयं करते रहें । पत्रकारिता का यही शुभ लक्षण होता है । उपरोक्त उद्गार आज नैनी मामा भांजा तालाब के पास एक अतिथि गृह में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने उस समय व्यक्त किये जब वे पत्रकारों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे । डॉ उपाध्याय ने कहा कि 30 मई को महासंघ अपने सक्रिय साथियों को सम्मान पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करेगा ।
    भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई करछना और बारा की संयुक्त बैठक आज जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य देते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने कहा कि महासंघ में अनुशासन ही सर्वोपरि है और कहीं भी किसी भी स्तर से अनुशासनहीनता क्षमा के योग्य नहीं होगी । विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित मामा भांजा तालाब के चौकी प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों और पुलिस का चोली दामन का साथ होता है । दोनों समाज की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहते हैं ,पत्रकार सदैव शासन प्रशासन का मार्गदर्शक बनकर काम करते हैं , इनकी सुरक्षा के लिए जहां भी आवश्यकता पड़ेगी हम सब लोग सदैव आगे बढ़कर सहयोग करेंगे । जिला संयुक्त सचिव लालचंद प्रजापति ने कहा कि संगठन की निष्क्रिय इकाइयों को बदलकर वहां नए लोगों को जिम्मेदारी देने की आवश्यकता महसूस हो रही है , ऐसे में उत्साही साथियों को स्वयं आगे आना चाहिए । बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसमें पूरी तरह पारदर्शिता होगी और प्रत्येक साथी को बराबर का सम्मान दिया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने तहसील इकाई करछना के लिए रामबाबू पटेल को कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष और सुशील कुमार यादव को महासचिव का दायित्व सौंपा और उनसे अपेक्षा की कि पूरी तहसील इकाई का विस्तार करके एक महीने के भीतर शपथ ग्रहण संपन्न कराएंगे । बैठक के आयोजक मुकेश विश्वकर्मा को जिला इकाई में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की भी घोषणा की गई । तहसील बारा इकाई का पुनर्गठन एक सप्ताह के भीतर करने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर दिवाकर पाल , कार्तिक तिवारी , कुलदीप कुमार पटेल , शिव कैलाश भारतीय , मुकेश कुमार विश्वकर्मा , वीरेंद्र कुमार , सुशील कुमार यादव , उमाकांत विश्वकर्मा , रामबाबू पटेल , विनय कुमार शर्मा सहित अनेक पत्रकार साथी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट होकर प्रस्ताव पारित किए । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही विभिन्न तहसीलों में बैठकों के आयोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए एक साथ एकजुट होकर काम करने का संकल्प दोहराया गया ।

Related posts

Leave a Comment