शंकरगढ, हनुमान मन्दिर जूही मे अखंड मानस पाठ और भंडारे मे उमङी भीङ

 नारीबारी से प्रमोद बाबू झा,
हनुमान मन्दिर बङा तालाब जूही मे संगीतमय अखंड मानस पाठ और सर्वहारा भंडारे मे हजारो लोग सम्मिलित हुए, जाने माने किसान संयोजक रमाशंकर मिश्र के संरक्षण मे पिछले कई वर्ष से हर वर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन को नरेन्द्र कुमार मिश्र सेवानिवृत्त
शाखा प्रबंधक ने वताया कि जूही  गाव के वङे तालाब स्थित हनुमान जी मूर्ति थी  हनुमान जी की प्रेरणा से   मन्दिर वनवाकर  यह आयोजन  प्रारंभ हुआ , आगे वताया कि हमारे पिताजी पूर्व प्रधान रमाशंकर मिश्र थे और वर्तमान मे हमारे छोटे भाई दिनेश कुमार मिश्र  प्रधान हुये इस वर्ष यह बङा तालाब अमृत सरोवर के रूप मे वन गया,श्री मिश्र ने कहाकि   हमारे पिता जी व हम सभी भाइयो की सदैव यह सोच रही हैकि गाव के लोगो मे जागरूकता हो एक दूसरे से भेदभाव न हो और इस गाव का विकास हो ,इस संदर्भ मे प्रधान दिनेश कुमार मिश्र ने कहाकि गाव के लोगो का सहयोग आगे भी मिलता रहा तो अभी यहा सांसद आयी आगे मंत्री और वङे अधिकारियो का भी कार्यक्रम लेने का विचार है, दो दिन पूर्व अमृत सरोवर के लोकार्पण मे गाव के नागरिको सहित छेत्र के सम्मानित लोगो द्वारा शानदार सफल कार्यक्रम संपन्न होने पर खुशी जाहिर करते हुये कहाकि सामाजिक सौहार्द आपसी भाईचारा की भावना से जन जागरण के प्रति सदैव तत्पर रहे है , गाव पंचायत मे हमारा किसी के प्रति कोई दुर्भावना न है न आगे होगा,हम तो उन लोगो को भी सम्मान का भाव रखते है जो गावदारी के चक्कर मे विकास का रोङा वनने की कोशिश मे रहते है ,श्री मिश्र ने आयोजन मे जन प्रतिनिधियो व मिडिया के लोगो सहित विकास खंड शंकरगढ के बीडियो रामविलास राय, एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह सहित सभी के सहयोग व मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया आयोजन पर पूर्व प्रधान जीत बहादुर सिंह ने कहाकि किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र हमारे छेत्र के जुझारू किसान मजदूर नेता है हम सभी का सौभाग्य है कि 86वर्ष की उम्र होने के बाद भी वे स्वस्थ है और इस अवस्था मे भी जन सेवा के प्रति ध्यान रखते है ,श्री सिंह ने कहाकि वर्तमान प्रधान दिनेश मिश्र  और सभी भाई अपने पिता की गरिमा के अनुरूप समाज सेवा मे समर्पित है ,

Related posts

Leave a Comment