आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुवाई अनुभवी महेंद्र सिंध धोनी कर रहे होंगे तो दूसरी ओर उनके खिलाफ यंग कैप्टन हार्दिक पांड्या होंगे।दोनों टीमों ने इस साल बेमिसाल परफॉर्मेंस किया है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दी है। इस मुकाबले में जो टीम बाजी मार जाएगी, वो सीधे फाइनल खेलने के लिए तैयार हो जाएगी।
गुजरात के सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो इस सीजन शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी सुपरहिट रही है। वहीं, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मिडिल ऑडर में आकर शानदार बल्लेबाजी की है।
गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजी का काम टीम के लिए बखूबी किया और अफगान के दो सितारों ने स्पिन के जरिए सभी टीमों के नाम में दम कर रखा है।
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा
चेन्नई की टीम कर रही ऑलराउंड परफॉर्मेंस
बात करें येलो आर्मी की तो इस टीम की सबसे मजबूत पक्ष है कि यहां पर हर खिलाड़ी एक मैच विनर है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले में डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे भी शानदार लय में दिख रहे हैं।
इसके अलावा, अंतिम ओवरों में रन बरसाने के लिए माही का बल्ला काफी रहता है। गेंदबाजी की बात करें तो हीष तीक्ष्णा, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, महीष तीक्ष्णा, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे.