हरे रंग के पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से होता है। इसलिए लोग इसे बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पहनते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या सभी लोग इसे पहन सकते हैं। आइए जानते है कि किन लोगों को यह रत्न पहनने से लाभ मिलता है।
इस राशि के लोग करें धारण
ज्योतिष के अनुसार, पन्ना रत्न का संबंध कन्या और मिथुन राशि से है। लेकिन इसे धारण करने से पहले ये देखना जरूरी है कि लग्न में कौन-सा ग्रह है। खासकर तुला जातकों को ये रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। अगर बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही है और बुध आठवें और बारहवें भाव में नहीं हैं तो पन्ना पहनने से लाभ मिलता है। यदि बुध, मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ स्थित हो या बुध पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो पन्ना पहनना लाभकारी होता है।
ये होते हैं लाभ
पन्ना धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इससे व्यक्ति की स्मरण शक्ति भी तेज होती है साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
ये लोग न पहनें
जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह जन्मपत्रिका में तीसरे, छठे, आठवें और 12वें भाव में बैठा है उन्हें पन्ना रत्न धारण नहीं करना चाहिए। वहीं अगर जन्म कुंडली में बुध की महादशा चल रही है तो पन्ना पहनने से पहले ज्योतिष की राय जरूर लेनी चाहिए।
इस प्रकार करें धारण
क्योंकि पन्ना रत्न का संबंध बुध से है इसलिए इसे बुधवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं इसे आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती आदि नक्षत्र में भी धारण किया जा सकता है। सोने या चांदी की अंगूठी में पन्ना रत्न लगाकर इसे हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा में पहनना चाहिए। इसे पहनने से पहले कच्चे दूध या गंगा जल में डालकर इसका शुद्धिकरण करना जरूरी है।