जोश क्रीड़ा प्रतियोगिता मे सफल खिलाड़ियो को मिला मेडल, खिले चेहरे

 प्रतापगढ़। क्षेत्र के धधुआगाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल मे पांच दिवसीय जोश क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। सफल मेधावियो को गोल्ड मेडल तथा विशिष्ट पुरस्कारो से सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने सफल खिलाडियो को सम्मानित किया। इसके तहत जूनियर वर्ग से वैलून रेस मे श्रेया एवं यशराज प्रथम, तृषा, अंजली एवं अयान द्वितीय, काव्या एवं फैजान ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं मिडिल वर्ग से सौ मीटर रेस मे सहजेब खॉन एवं विशाखा पाण्डेय प्रथम, हिमांशु यादव तथा अंशिका पाण्डेय द्वितीय व पिंकी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग मे लंबी कूद मे सिमरन सिंह एवं श्रीपति मिश्र प्रथम, अनुष्का पाण्डेय एवं आदित्य मिश्र द्वितीय तथा रेयांश एवं प्रतिभा को तृतीय स्थान हासिल हुआ। निदेशिका ने प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वालो को क्रमशः गोल्ड मेडल रजत पदक तथा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। सीनियर बालक वर्ग मे नचिकेता सदन को कबडडी मे सील्ड तथा उपविजेता ध्रुव सदन को मेडल प्रदान किया गया। सीनियर बालिका वर्ग मे धु्रव सदन ने बालीवाल तथा हैण्डबाल मे विजेता ट्राफी हासिल की। श्रुति शुक्ला ने अपने संबोधन मे छात्र छात्राओ के सर्वागीण विकास मे शिक्षा के साथ खेल को जरूरी ठहराया। कार्यक्रम का संयोजन खेल शिक्षक मदन मिश्र एवं योगेश शर्मा ने किया। इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सदन धु्रव हाउस चयनित हुआ। जिसे सील्ड प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया। 

Related posts

Leave a Comment