कार्यकर्ताओं ने स्वार,छानबे में ऐतिहासिक जीत पर मनाई खुशियां, दी बधाई
प्रयागराज। स्वार विधानसभा रामपुर और मिर्जापुर छानबे विधानसभा में हुए उप चुनाव में अपना दल (एस ) ने ऐतिहासिक जीत आज हासिल करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्वार विधानसभा के उपचुनाव ने एक नया कीर्तिमान इसलिए भी स्थापित किया है क्योंकि एनडीए समर्थित अपना दल (एस) ने पहली बार मुस्लिम संप्रदाय से किसी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। स्वार विधानसभा से शफीक अहमद ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए आठ हज़ार से अधिक वोटों से विजय प्राप्त की है। मिर्जापुर छानबे विधानसभा से रिंकी कोल ने अपना दल (एस ) का झंडा मजबूत करते हुए लगभग छह हजार वोटों से विजय प्राप्त करके इतिहास लिख दिया है।
शफीक अहमद ने अपनी जीत का श्रेय केन्द्रीय मंत्री और पार्ष्ट्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल , कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ,पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल ,आरबी पटेल और मुरादाबाद मंडल में मंडल प्रभारी बनकर गए अम्माद हसन को दिया है। अपना दल (एस) के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव और मुरादाबाद मण्डल के प्रभारी अम्माद हसन ने बताया कि अपना दल एस सदैव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता चला आ रहा है और स्वार विधानसभा ने इस बार सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपनी सहभागिता दर्ज की है साथी मिर्जापुर- 96 विधानसभा जोकि अपना दल (एस) का गढ़ भी माना जाता है, से रिंकी कोल का जीतना उनके स्वर्गीय पति को सच्ची श्रद्धांजलि है और हमारी पार्टी सदैव से उनके साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी ऐसा पहली बार हुआ है कि एनडीए की गठबंधन से समर्थित किसी पार्टी ने एक मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी पर भरोसा जताया है और स्वार विधानसभा में अपना दल (एस) का झंडा फहराना अपने आप में एक कीर्तिमान है। जीत की इस खुशी में अपना दल (एस ) के कार्यकर्ताओं ने एक – दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।