प्रयागराज । प्रयागपुत्र भाजपा नेता राकेश कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रयागराज नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गणेश केसरवानी की विराट विजय, भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सतत विकास एवं सुशासन की जीत है।
इस विजय ने यह साफ किया है कि हम सभी के लिए संगठन ही सर्वोपरि है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रखर नेतृत्व में जनसेवा, गरीब कल्याण एवं अंत्योदय के मार्ग को प्रशस्त करते हुए ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार प्रगतिशील प्रयागराज के निर्माण के लिए संकल्पित है।