एडल्ट इंडस्ट्री से निकल सनी लियोनी ने यूं तय किया सफलता का सफर

कभी एडल्ट इंडस्ट्री का हिस्सा रही सनी लियोनी आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। एडल्ट इंडस्ट्री से निकल सनी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है। अब वो जल्द दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक कान में हिस्सा लेने वाली हैं।सनी लियोनी पहली बार टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं। यहीं से उनकी किस्मत का ताला खुला और उन्हें भट्ट कैंप की फिल्म में लीड रोल मिल गया। वहीं, अब वो बॉलीवुड में लीग से हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी में काम कर रही हैं।कैनेडी को अनुराग कश्यप डायरेक्टर कर रहे हैं। वहीं, सनी लियोनी लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म में उनके साथ मेल लीड में राहुल भट्ट हैं। इस फिल्म के साथ सनी कान 2023 के इवेंट में शामिल होगी और रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी। ये पहला मौका होगा जब सनी, कान में शामिल होंगी। इस खास फिल्म फेस्टिवल में दुनिया की बेहतरीन फिल्मों के साथ कैनेडी का प्रीमियर भी होगा, जो कान 2023 में जाने वाली एकलौती हिंदी फिल्म है। सनी लियोनी ने अपना बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में आई फिल्म जिस्म 2 के साथ सफर शुरू किया था, जो उन्हें पूजा भट्ट ने बिग बॉस के दौरान ऑफर की थी। ये फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर थी, जिसमें वो रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह के साथ मुख्य भूमिका में थीं।

सनी ने अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म से खुद को साबित किया और उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली। जिस्म 2 के बाद सनी के पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ सुपरहिट गानों और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया, जो आते ही छा गए और आज भी टॉप पार्टी चार्ट बस्टर का हिस्सा है। सनी की कुछ पॉपुलर बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट, जिन्होंने उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद की…

जिस्म 2 (2012): इस इरॉटिक थ्रिलर ने सनी लियोन की बॉलीवुड में शुरुआत की। उन्होंने फिल्म में इजना की मुख्य भूमिका निभाई थी।

रागिनी एमएमएस 2 (2014): यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है और रागिनी एमएमएस का सीक्वल है। सनी लियोनी ने फिल्म में सनी नाम की एक बॉलीवुड अभिनेत्री का किरदार निभाया था, जो शूटिंग के लिए एक भूतिया घर में जाती है।

एक पहेली लीला (2015): इस म्यूजिकल थ्रिलर में सनी लियोन को डबल रोल में दिखाया गया है। उन्होंने अलग-अलग टाइम पीरियड में लीला और मीरा के किरदार निभाए थे।

मस्तीजादे (2016): एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सनी लियोन ने लिली लेले और लैला लेले का डबल रोल प्ले किया।

बेइमान लव (2016): एक रोमांटिक थ्रिलर, जिसमें सनी लियोन ने एक सफल बिजनेस वुमन सुनैना वर्मा की भूमिका निभाई, जो अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से बदला लेना चाहती है।

रईस (2017): शाह रुख खान और माहिरा खान स्टारर इस फिल्म में सनी लियोनी आइटम नंबर लैला में दिखाई दी थीं, जिसने फिल्म से ज्यादा चर्चा बटोरी।

तेरा इंतजार (2017): यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें सनी लियोन ने अरबाज खान के साथ अभिनय किया था। कहानी एक पेंटिंग की खोज और उसके बाद होने वाली रहस्यमयी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

बादशाहो (2017): इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सनी लियोन  पिया मोरे आइटम सॉन्ग में दिखाई दी थी, लेकिन उनकी प्रेजेंस ने लोगों का ध्यान खींचा।

भूमि (2017): इस रिवेंज ड्रामा फिल्म में ट्रिपी ट्रिपी आइटम सॉन्ग में सनी लियोन नजर आईं थीं।

Related posts

Leave a Comment