पार्थ ने श्री सहायक क्लब को जिताया

प्रयागराज । पार्थवर्धन के अर्धशतक (50 नाबाद, 40 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) की बदौलत श्री सहायक क्रिकेट क्लब ने हिंदुस्तान इंजीनियरिंग इलेवन को दस विकेट से हराकर इलाहाबाद क्रिकेट कप में पूरे अंक प्राप्त किये।
डॉ. केएन काटजू कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में हिंदुस्तान इंजीनियरिंग की टीम 21.1 ओवर में 103 रन (सार्थक चित्रवंशी 22, लक्ष्य 19, अनुज शर्मा 16, अजीत 2/20, योगेंद्र, शिवेंद्र व यशराज एक-एक विकेट) पर सिमटी।
जवाब में श्री सहायक क्रिकेट क्लब ने 12.5 ओवर में बिना विकेट खोये 104 रन (पार्थवर्धन 50 नाबाद, सिद्धार्थ 45 नाबाद) बना लिए। पार्थ को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment