प्रयागराज । संगम नगरी की महत्वपूर्ण सीट पर धांधली की तैयारी की आशंका जताते हुए बड़े नेताओं ने निष्पक्ष मत गाड़ना कराए जाने की मांग की है।पूर्व ब्लाक प्रमुख जसरा घनश्याम कुमार ने निष्पक्ष मतगणना कराने की प्रशासन व चुनाव आयोग से मांग की है।घनश्याम कुमार के साथ चेयरमैन प्रत्याशी पार्वती कोटार,पूर्व चेयर मैन अनुपमा वैश्य,पूर्व चेयरमैन अनिल केसरवानी ने भी शांति पूर्ण मत गाड़ना कराए जाने की चुनाव आयोग से मांग की है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि विगत् 04 मई को हुए शंकरगढ़ चेयरमैन के चुनाव की वोटिंग में लगातार धांधली देखने को मिलीं। भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी के समर्थक रतन केसरवानी ने वोटिंग को प्रभावित किया और वोटरों को लुभानें व अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए साड़ी बांटी जिसमें कई अन्य लोग भी शामिल रहे। इस बात की लिखित जानकारी हमने S.HO. शंकरगढ़ और निर्वाचन कार्यालय को लिखित रूप से दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस बात की जानकारी बराबर प्रशासन और निर्वाचन आयोग को दी जाती रही, लेकिन कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई। इस बात से हमें डर है कि बारा तहसील में 13 मई को मतगणना के दौरान भी धांधली हो सकती है।
नेताओं ने कहा कि आपके माध्यम से यह बताना चाहते है कि हमने कई पत्र लिखे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे अंदेशा है कि निश्पक्ष मतगणना नहीं हो पाएगी। अतः आपके द्वारा निर्वाचन आयोग से हम अनुरोध करते है कि निश्पक्ष मतगणना करवाने की कृपा करें। साथ ही मेरी एवं प्रत्याशी की सुरक्षा जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन देखे। चूंकि BJP प्रत्याशी दबंग किस्म के हैं। इस प्रेसवार्ता के बाद कुछ भी कर सकते हैं। प्रेसवार्ता कर नेताओं ने मध्यप्रदेश से लगी शंकरगढ़ की महत्वपूर्ण सीट शंकरगढ़ चेयरमैन सीट को लाइम लाइट में ला दिया है।