नारी बारी शंकरगढ़ से प्रमोद बाबू झा चंद्र मणिमिश्र,
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सभाओं में अमृत सरोवर के माध्यम से ग्रामीण पर्यावरण को दुरुस्त रखने एवं गांव के विकास के परिपेक्ष में अमृत सरोवर योजना शुरु की गई है इसी योजना के तहत जहां एक तरफ ग्रामीण अंचल में पुराने तालाब को दुरुस्त रखते हुए उन्हें अमृत सरोवर का दर्जा दिया गया है और न केवल पर्यावरण के लिहाज से
बल्कि गांव के लोगों के विकास के परिपेक्ष में भी अमृत सरोवर का खास महत्त्व है विकासखंड शंकरगढ के ग्रामसभा जूही में हनुमान मंदिर स्थित अमृत सरोवर का लोकार्पण रीता बहुगुणा जोशी सांसद प्रयागराज के द्वारा आगामी को होगा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राशि विभाग के तमाम अधिकारी क्षेत्रीय ग्राम प्रधान और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहेंगे संदर्भ में शंकरगढ प्रधान संघ महासचिव, दिनेश कुमार मिश्र ग्राम प्रधान जूही ने बताया कि हमारे पिता किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र के संरक्षण मे वङे भैया नरेन्द्र कुमार मिश्र के दिशानिर्देश मे पिछले कई वर्ष से हर शाल अखंड मानस और भंडारा आयोजित होता है केवल कोरोना काल मे यह नही हो सका था,
इस वर्ष यह आयोजन होगा इसके तहत 20मई को अखंड मानस पाठ की वैठकी होगी जबकि 21मई को अमृत सरोवर का लोकार्पण समारोह , कवि गोष्ठी और सर्वहारा भंडारा होगा, श्री मिश्र ने आयोजन में क्षेत्रीय जनों को आमंत्रित करते हुए कहा कि यह जन सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे के लिहाज़ से होता है, और सभी स्नेही जनो को आयोजन सफल वनाने का आह्वान किया