प्रयागराज ।भाजपा कार्यालय पर .उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा प्रयागराज महानगर के पदधिकारयियों कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर व मिष्ठान वितरण कर, केक काटकर जन्मदिन मनाया, एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य,दीर्घायु होने की प्रभु श्री राम जी से हनुमानजी महराज से प्रार्थना की। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रयागराज महानगर के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा , पिछड़ावर्ग मोर्चा के गौरी शंकर वर्मा, सतीश प्रजापति , घनश्याम मौर्य ,अभिषेक गुप्ता अविनाश निषाद, नटेश्वर सिंह भोला यादव अजीत गोस्वामी ,प्रशांत पटेल दिनेश सिंह, जय किशन चौरसिया सुशील निषाद भोला यादव सोनू कुशवाहा बलवंत सिंह महेंद्र जयसवाल बब्बन प्रजापति अंगद निषाद सुरेश यादव हिमांशु कुलदीप राहुल जी व उनकी टीम सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे,।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...