चंद गेंद में फिसली RR के हाथ से जीत, 1.50 करोड़ वाला बैटर बना SRH का नया हीरो

आखिरी गेंद तक रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया। 18 ओवर तक जीत राजस्थान के पक्ष में जाती हुई दिख रही थी, लेकिन हैदराबाद के 1.50 करोड़ वाले बल्लेबाज ने चंद गेंदों में मैच का रुख पलट डाला।सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 41 रन की दरकार थी। जीत राजस्थान की तरफ जाती हुई दिख रही थी। हालांकि, ग्लेन फिलिप ड्रेसिंग रूम से कुछ और ही तय करके मैदान पर उतरे थे। फिलिप ने 19वें ओवर की पहली तीन गेंद पर लगातार तीन सिक्स जमाए, तो चौथी बॉल पर चौका बटोर लिया।चार गेंद में आए 22 रन ने मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया। फिलिप उसी ओवर में मात्र गेंद में 25 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि, उनके बल्ले से निकले इन 25 रन ने हैदराबाद की मुश्किलों को आसान कर दिया था।आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। संजू सैमसन ने लास्ट ओवर में धोनी के आगे राजस्थान की हार को टाल चुके तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के हाथों में एकबार फिर गेंद थमाई। संदीप ने ओवर की पहली बॉल पर दो रन दिए। दूसरी बॉल पर अब्दुल समद ने जोरदार सिक्स जमा दिया। वहीं, समद ने तीसरी बॉल पर 2 रन दौड़कर पूरे किए। चौथी और पांचवीं गेंद पर एक-एक रन बना। अब आखिरी बॉल पर जीत के लिए हैदराबाद को 5 रन की जरूरत थी। मैच राजस्थान की तरफ ज्यादा झुका हुआ नजर आ रहा था।

Related posts

Leave a Comment