न्यूरोलॉजी, हेमैटोलॉजी अप टू डेट 2023 IMACGP का सेमिनार 7 मई को

विमलेश मिश्र
प्रयागराज । इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष डॉक्टर सुबोध जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि Hematology Update 2023 विषय पर IMACGP 2023 सेमीनार का शुभारम्भ 7 मई को दोपहर 02 बजे होगा जिसकी अध्यक्षता ए०एम०ए० अध्यक्ष डॉ० सुबोध जैन करेंगें तथा ए०एम०ए० सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता व आयोजन सचिव डॉ० पंकज गुप्ता व डॉ० वर्षा कुमार होगें। सेमीनार का संचालन डॉ० तरू पाण्डेय, डॉ0 विनीता मिश्रा, डॉ० वर्षा, डॉ० सुविया, डॉ० अंशुल सिंह, डॉ० विकास श्रीवास्तव, डॉ० अनुभा श्रीवास्तव करेंगे। सेमीनार के मुख्य अतिथि न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष प्रो० वाई0आर0 यादव तथा विशिष्ट अतिथि प्रो० एस०पी० सिंह, प्राचार्य एम० एल०एन० मेडिकल कॉलेज प्रयागराज इस सेमीनार के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे । उद्घाटन के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक अपने व्याख्यान देंगे ।
डॉ वी के अग्रवाल ओरेशन एन०एस०सी०बी० मेडिकल कॉलेज जबलपुर, न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० वाई0आर0 यादव, मस्तिष्क रोगों में इण्डोस्कोपी विधि द्वारा उपचार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
डॉक्टर के एस नियोगी ओरेशन, एम्स, नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो० अचल श्रीवास्तव मस्तिष्क रोगों से उत्पन्न होने वाले कंपन के उपचार के विषय में अपना व्याख्यान देंगे । एस०जी०पी०आई० लखनऊ के न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० पवन कुमार वर्मा, सड़क दुर्घटना के कारण उत्पन्न हुई मस्तिष्क की चोटों की वर्तमान में लागू उपचार सम्बन्धित गाईडलाइन्स के बारे में चिकित्सकों को अवगत करायेंगे । डॉ० निमिषा वर्मा, सह आचार्य, एनेस्थिसिया विभाग, बी०एच०यू० शरीर के जटिल और असाध्य दर्द के कारणों और उपचार पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी।
डॉ० जितिन बजाज सह आचार्य न्यूरो सर्जरी विभाग एन०एस०सी०बी० मेडिकल कॉलेज जबलपुर अपना व्याख्यान मिर्गी के इलाज से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपना व्याख्यान देगें। आचार्य न्यूरो सर्जरी विभाग, आर०एम०एल० लखनऊ के प्रो० डॉ० राकेश कुमार सिंह, जन्मजात रीढ़ की हड्डी के विकार जैसे कूबड़ आदि के सुधार सम्बन्धित अपना व्याख्यान देंगे।
आचार्य एवं विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी विभाग आर०एम०एल० लखनऊ के प्रो० डॉ० दीपक कुमार सिंह ब्रेन स्ट्रोक के अत्याधुनिक उपचार के विषय में चिकित्सकों को अवगत करायेंगे। जिसके पश्चात मेडिसिन विभाग बी०एच०यू० के आचार्य व पूर्व विभागध्यक्ष डॉ० के०के० गुप्ता, डेंगू के उपचार और ब्लड एवं प्लेटलेट थेरेपी सम्बन्धी व्याख्यान देंगे ।
आजमगढ़ के लाइफलाइन अस्पताल के निदेशक डॉ० अनूप कुमार सिंह सिर दर्द के विभिन्न कारणों व उनके निवारण पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। के०जी०एम०यू० क्लीनिकल हिमैटोलॉजी विभाग के सह आचार्य डॉ० एस0पी0 वर्मा एनेमिया के विषय में अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। सेमीनार के अन्त में सायं 07:30 बजे से समस्त चिकित्सक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द उठायेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष डॉ० सुबोध जैन ,पी०आर०ओ०,डॉ० अनूप चौहान,आयोजक सचिव,डॉ० पंकज गुप्ता, आयोजक सचिव,डॉ० वर्षा
कुमार,सचिव ‍डॉ० आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment